जिला प्रशासन द्वारा जशपुरवासियों के सामाजिक सरोकार के साथ गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना "यश्स्वी जशपुर " प्रारम्भ की गयी है | जिले के विकास को जिले के यश के साथ जोड़ते हुवे इस अभियान को "यश्स्वी जशपुर " नाम दिया गया है | यश्स्वी जशपुर के माध्यम से जिले के आँगनबाड़ी केन्द्रो में दी जाने वाली स्कूल पूर्व शिक्षा , स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में ऐसा सकारात्मक वातावरण निर्मित करना है , ताकि सभी उम्र समूह के बच्चों को न केवल गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिल सके बल्कि वे अपनी क्षमता को पहचान कर उसका पूर्ण उपयोग करने की सोच विकसित कर सके , उन्हें प्रगति के पर्याप्त अवसर उपलब्ध हो परिणामतः देश के एक जागरूक नागरिक के रूप में तैयार हो सके | जशपुर जिले के संचालित आँगनबाड़ी , प्राथमिक , पूर्व , माध्यमिक , उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , उच्च शिक्षा , प्रौढ़ शिक्षा , कौसल विकाश , सवच्छता , स्वस्थ्य ,किशोरी शिक्षा एवं सुरक्षा तथा मानव तस्करी के क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम मूलक उपलब्धि प्राप्ति हेतु "यश्स्वी जशपुर" क्रियान्वित की जा रही है .. More