यशस्वी जशपुर
9406059900


जिला प्रशासन द्वारा जशपुरवासियों के सामाजिक सरोकार के साथ गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना "यश्स्वी जशपुर " प्रारम्भ की गयी है | जिले के विकास को जिले के यश के साथ जोड़ते हुवे इस अभियान को "यश्स्वी जशपुर " नाम दिया गया है | यश्स्वी जशपुर के माध्यम से जिले के आँगनबाड़ी केन्द्रो में दी जाने वाली स्कूल पूर्व शिक्षा , स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में ऐसा सकारात्मक वातावरण निर्मित करना है , ताकि सभी उम्र समूह के बच्चों को न केवल गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिल सके बल्कि वे अपनी क्षमता को पहचान कर उसका पूर्ण उपयोग करने की सोच विकसित कर सके , उन्हें प्रगति के पर्याप्त अवसर उपलब्ध हो परिणामतः देश के एक जागरूक नागरिक के रूप में तैयार हो सके | जशपुर जिले के संचालित आँगनबाड़ी , प्राथमिक , पूर्व , माध्यमिक , उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , उच्च शिक्षा , प्रौढ़ शिक्षा , कौसल विकाश , सवच्छता , स्वस्थ्य ,किशोरी शिक्षा एवं सुरक्षा तथा मानव तस्करी के क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम मूलक उपलब्धि प्राप्ति हेतु "यश्स्वी जशपुर" क्रियान्वित की जा रही है |


आँगनबाड़ी केन्द्रों में उपलब्ध संसाधनों का उपयोग इस तरह किया जा रहा है की आँगनबाड़ी में दर्ज सभी बच्चे नर्सरी से लेकर K.G.ll तक की बुनियादी शिक्षा पाकर कक्षा पहली में प्रवेश के समय विद्यालय के पाठ्यक्रम के अनुरूप स्वयं को विद्यालय में समायोजित कर सके | आँगनबाड़ी केंद्र स्कूल पूर्व शिखा के रूप में विकसित किये जा रहे हैं |

जिले के प्रत्येक प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में छउवा गठित कर विद्यालय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता (SLTS ) कार्यक्रम चलाया जा रहा है, ताकि जिले के सभी ग्राम खुले में शौचमुक्त हो सके |

यश्स्वी जशपुर के योजनान्तर्गत जिले की बेटियों की शिक्षा , सुरक्षा , स्वाथ्य, सुपोषण और सपने पुरे करने हेतु "बेटी जिंदाबाद " कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है | इस कार्यक्रम के अंतर्गत मानव तस्करी से वापस लौटी जिले की ऐसी बेटियां , जो अविवहित हैं उन्हें उपयुक्त व्यावसायिक शिक्षा प्रदान कर पुनर्वास की व्यवस्था की जा रही है , ताकि समाज में सम्मान और प्रतिष्ठा के साथ जीवन व्यतीत कर सकें |

"सच होंगे सपने " कार्यक्रम के तहत प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे सोमवार को उच्चतर माध्यमिक शाला में अध्ययनरत एक प्रतिभावना क्षात्रा को जिले की कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के साथ पुरे दिन भर रह कर प्रशासनिक कार्यों का प्रत्यक्ष अवलोकन करने का अवसर मिल रहा है | इन क्षात्राओं का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है |




यश्स्वी जशपुर अभियान स्कूल पूर्व शिक्षा से लेकर उच्चतर माध्यमिक शिक्षा , बालिका शिक्षा एवं सुरक्षा , स्वच्छता , स्वास्थ्य , कौशल विकाश , साक्षरता के कार्यक्रमों को और अधिक शशक्त बनाने एवं आपसी बेहतर समन्वय के साथ विभिन नवाचार गतिविधियों के साथ कार्य करने हेतु synergy उत्तपन्न करना है ताकि जशपुर का यश उत्तरोत्तर बढ़ता रहे |