जिले में यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के माध्यम से हाई/हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में गुणवत्ता उन्नयन का कार्य बेहत्तर ढंग से किया जा रहा है। वास्तव में यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के माध्यम से जिला प्रशासन का उद्देश्य विद्यार्थियों में सीखने के प्रति जूनून पैदा करना है और हमारे शिक्षक यदि यह महत्वपूर्ण कार्य कर लेते है तो जिले का विकास कभी भी नहीं रूकेगा। जिले को यशस्वी बनाने की दिशा में जिला प्रशासन का यह अभिनव पहल जारी रहेगा|इस महत्वपूर्ण यज्ञ में जिले के समस्त प्राचार्य, शिक्षक, पालक एवं विद्यार्थी अपनी सर्वश्रेष्ठ देने हमेशा तत्पर रहें|
( Ravi Mittal (IAS)) कलेक्टर एवं अध्यक्ष यशस्वी जशपुर
संचालन समिति जशपुर