
उद्देश्य
सत्र् 25.11.2011 से आई.ए.पी. तथा सत्र् 2016-2017 के अन्तर्गत जिला मुख्यालय जशपुर में स्थित इस शिक्षण संस्थान का उद्देश्य अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य गरीब तबके को छात्र-छात्राओं को IIT , NIT , NEET , CGPMT , PET , और PAT , PPHT की प्रवेश परीक्षाओ की उच्च स्तरीय तैयारी करा कर बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं में चयन एवं राज्य तथा देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश सुनिश्चित कराना है। यह पूरे वर्ष भर चलने वाला ऐसा संस्थान है, जहाँ जिले के विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा प्रतिदिन निर्धारित कालखंडो में भौतिकी, रसायन, गणित, जीवविज्ञान, हिन्दी और अंग्रेजी विषयों की गुणवत्तापूर्ण एवं प्रतियोगिता केंद्रित शिक्षा दी जाती है। इसके अतिरिक्त छात्र-छात्राओं को व्यक्तित्व विकास के लिए उचित वातावरण एवं मार्गदर्शन सुलभ कराया जाता है। यह संस्था पूर्णतः आवासीय है जहां छात्र-छात्राओं को गणवेष भी प्रदाय किया जाता है।
संकल्प स्टोरी
कक्षा 12 वीं की छात्रा रेणुका यादव, जिले में प्रथम स्थान (89 %) प्राप्त की है । जिसे 50,000/- का स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप का पुरस्कार प्राप्त हुवा है ।
उपलब्धि
25.11.2011 को जिला प्रशाशन द्वारा संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर , जिला-जशपुर (छ.ग.)
(संस्थान के गौरव )
Download PDF